विदेशी सरजमीं हो, टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट हो और टीम मुश्किल में फंस रखी हो. इन हालातों में अगर किसी बल्लेबाज को बैटिंग करने में मजा आता है तो उस बैट्समैन का नाम है ऋषभ पंत. एजबेस्टन के मैदान पर पंत का बल्ला जमकर बोला और भारतीय विकेटकीपर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया. पंत ने महज 89 गेंदों में शतक जमाया, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा जड़ा सबसे तेज शतक भी है.
IND vs ENG: एंडरसन के आगे लाचार हुए Pujara, भारतीय बल्लेबाज के नाम जुड़े एकसाथ कई शर्मनाक रिकॉर्ड
इसके साथ ही इंग्लैंड की धरती पर यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा ठोका दूसरा सबसे तेज शतक भी है. पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की विस्फोटक पारी खेली और इस दौरान 4 जोरदार छक्के जमाए. पत ने इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों की सेंचुरी भी पूरी कर डाली है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज भी हैं.
इसके साथ ही पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. पंत ने जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी जमाई, जो इंग्लैंड के खिलाफ इस विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है.
पंत जब क्रीज पर उतरे तो टीम 98 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर जूझ रही थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ने जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और साथ ही अपना आक्रामक खेल भी जारी रखा. पंत की पारी का अंत जो रूट ने किया, लेकिन तब तक विस्फोटक बैट्समैन ने टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.