IPL 2024: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के क्रिकेट मैदान में वापसी करने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऋषभ पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है. ऐसे में वो आगामी आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में पता चला है कि पंत को पिछले हफ्ते मंजूरी मिल गई थी और ऐसे में अब जल्द ही उनके दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने की उम्मीद है. टीम 23 मार्च से पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल अभियान शुरू करेगी. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि 26 वर्षीय खिलाड़ी फ्रैंचाइज़ी में क्या भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. कथित तौर पर, वह विकेटकीपर-बल्लेबाज की अपनी नियमित भूमिका के बजाय केवल एक बल्लेबाज के रूप में ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ऋषभ दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनके घुटने के लिंगामेंट की सर्जरी की गई थी. भारतीय खिलाड़ी पिछले कई महीनों से मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए आ रहे थे और ऐसे में आईपीएल में उनकी वापसी से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिलेगी, जिनका पिछला सीजन काफी बुरा रहा था.
IPL 2024 से पहले केकेआर ने किया बड़ा बदलाव, जेसन रॉय की जगह यह खतरनाक बल्लेबाज हुआ टीम में शामिल