भारतीय टीम के लिए गुड न्यूज है, जहां टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बहुत तेजी से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां पंत बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ते नजर आ रहे हैं.
TNPL 2023: बॉलिंग करना भूल गया बॉलर! एक गेंद में ही 18 रन लुटाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें उन्हें बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में एक छड़ी की मदद से कुछ स्ट्रेचिंग करते हुए देखा जा सकता है.
इसके साथ ही पंत ने दिल को छू लेने वाला कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तेजी से ठीक होने के लिए खुद की तारीफ की और स्वीकार किया कि सीढ़ियां चढ़ने जैसे साधारण काम करना भी मुश्किल हो सकता है.