पिछले कुछ समय से भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. टीम में दिनेश कार्तिक की एंट्री की वजह से उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिल रहे हैं. टी20 विश्व कप में, पंत सिर्फ दो मैच ही खेल पाए. तो वहीं पंत की हो रही आलोचनाओं पर टीम में फिनिशर का रोल निभा रहे दिनेश कार्तिक का बड़ा बयान सामने आया है.
कार्तिक ने क्रिकबज को बताया,"हम एक बात निश्चित रूप से जानते हैं, ऋषभ पंत की शॉट खेलने की क्षमता. जब वह शुरूआत में आएंगे, तो वह पावरप्ले में बड़े शॉट खेल सकते हैं. इसलिए हम उसे ओपनिंग करने का अवसर दे सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि आंकड़े भी उसकी अच्छी स्ट्राइक रेट दिखाते हैं. जब वह ओपन करते हैं तो स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा होता है. वह लंबे शॉट खेलना पसंद करते हैं और गेंदबाजों पर दबाव डाल देते हैं."
उन्होंने आगे यह भी कहा कि जब स्ट्रोक खेलने की बात आती है तो वह किसी से पीछे नहीं है और कई क्वालिटी इंटरनेशनल गेंदबाजों को परेशान किया है. उनके मुताबिक सभी को इस बात को समझना होगा कि वो कभी-कभी असफल होगा. लेकिन जब वह चल रहा होता है, तो उन्हें खेलते देखना शानदार होता है.
हर फॉर्मेट में मिलेगा Team India को नया कप्तान? BCCI ने कर ली बड़े फेरबदल की फुल तैयारी
बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है और ऋषभ पंत को T20 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है.