साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला. पंत जबरदस्त लय में दिखाई दिए और उन्होंने 71 गेंदों में 85 रनों की धांसू पारी खेली. पंत भले ही अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
पंत द्वारा बनाए गए 85 रन भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर साउथ अफ्रीका की धरती पर बनाए गए एक मुकाबले में सर्वाधिक रन भी हैं. पंत ने 78वां रन बनाने के साथ ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा. इस मामले में भारतीय विकेटकीपर धोनी और सबा करीम से भी आगे निकल गया है. धोनी ने मेजबान टीम के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में 65 तो सबा करीम ने 55 रन बनाए थे.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर बैट्समैन भी हैं.