एक भयानक दुर्घटना और उसके बाद हुए लिगामेंट टियर की वजह से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को कम से कम तीन से छह महीने तक खेल से दूर रहना पड़ सकता है.
पंत का इलाज कर रहे डॉक्टरों में से एक डॉक्टर कमर आजम ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'पंत को लिगामेंट की चोट से उबरने में कम से कम 3-6 महीने लगेंगे और गंभीर स्थिति होने पर उन्हें और समय भी लग सकता है.'
डीडीसीए निदेशक ने पंत से मिलने के बाद कहा,'वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. हमारे डॉक्टर बीसीसीआई के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह इसकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे. उसने मुझे बताया कि उसने अपनी कार को गड्ढे से बचाने की कोशिश की थी.'
भारत के शीर्ष टेस्ट खिलाड़ी पंत 9 फरवरी से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 संस्करण को भी पूरी तरह से मिस कर सकते हैं.