भारत श्रीलंका टेस्ट सीरीज के दो मैचों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऋषभ पंत ने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनकी उम्दा विकेटकीपिंग से जहां कप्तान रोहित शर्मा का उन पर भरोसा बढ़ा है, वहीं 3 इनिंग्स में बनाए गए 185 रनों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के एक अहम बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया है.
इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ उनके सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड के बाद उन्होंने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कैप्टन कूल, एम एस धोनी के बाद ऋषभ अब विकेटकीपिंग के लिए सेलेक्टर्स और कैप्टन की पहली पसंद बन गए हैं. पिछले दो मैचों में कैप्टन रोहित के डीआरएस फैसले इसके सबूत हैं.
पहले घरेलू सरजमीं पर विकेटकीपिंग में पंत कुछ खास कमाल नहीं कर पाते थे, जिसके बाद घरेलू मैचों के लिए ऋद्धिमान साहा का नाम आगे आता था. लेकिन लगता है 24 साल के ऋषभ अपने मेंटोर एमएस धोनी के नक्शे कदम पर चलते-चलते काफी आगे निकल गए हैं.