भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल दिसंबर में भयानक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए थे. फिलहाल उनका मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. सर्जरी के बाद पंत ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई इन दो तस्वीरों में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं. पंत के पैरों में प्लास्टर दिख रहा है.
ये भी देखें: जो कोहली-धोनी नहीं कर सके वो कप्तान Rohit ने कर दिखाया, शतक के साथ 'हिटमैन' ने मचाया कोहराम
उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा- 'एक कदम आगे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर. बता दें कि पंत के साथ सड़क हादसा उस समय हुआ था जब वह अपनी मां से मिलने मर्सिडीज कार चलाकर रुड़की जा रहे थे. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी जान बचाई थी.
ये भी देखें: आखिर कौन है Todd Murphy? जिसके आगे कोहली, पुजारा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने टेके घुटने