रियान पराग अपनी बचकानी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अपने सिलेक्शन को लेकर दिए गए बयान के चलते सुर्खियों में रहने वाले रियान रियान ने एक और विवादित बयान दे डाला है.
द भारत आर्मी के साथ बात करते हुए रियान से पूछा गया कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल में कौन से चार टीमें पहुंच सकती हैं. रियान ने इसका बेहद बेतुका जवाब देते हुए कहा कि वह इस बार का विश्व कप देखने ही नहीं वाले हैं.
युवा क्रिकेटर ने कहा, "यह एक पक्षपातपूर्ण जवाब होगा, पर ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार का विश्व कप नहीं देखना चाहता.मैं बस यह देखूंगा कि आखिर में वर्ल्ड कप किसने जीता.मैं जब विश्व कप खेलूंगा, तब टॉप की चार टीमों के बारे में सोचूंगा."