आईपीएल 2024 में अपने बल्ले की चमक बिखेरने वाले रियान पराग ने भारतीय सिलेक्टर्स को खुली चुनौती दे डाली है. पराग का कहना है कि सेलेक्टर्स को उन्हें कभी ना कभी भारतीय टीम में चुनना ही होगा.
पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए रियान ने कहा, "कभी ना कभी आपको मुझे चुनना ही होगा. यह मेरा भरोसा है कि मैं टीम इंडिया के लिए खेलूंगा. बस यह नहीं पता कि कब खेलूंगा."
पराग ने आगे कहा, "जब मैं रन नहीं बना रहा था तब भी मैंने इंटरव्यू में कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा.यह मेरा खुद पर विश्वास है. यह मेरा अहंकार नहीं है."