छत्तीसगढ़ और असम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में रियान पराग कहर बनकर टूटे. असम के कप्तान पराग ने महज 56 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचा है. रियान पराग के बल्ले से निकला ये शतक रणजी ट्रॉफी के इतिहास का अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक है. वहीं इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम सबसे ऊपर हैं जिन्होंने महज़ 48 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
'उन्होंने मेरी छवि खराब करनी थी और वो कर दी...', प्रवीण कुमार ने खोले दिल के राज
रियान पराग के पारी का बात करें तो उन्होंने 87 गेंदों पर 155 रनों की तूफानी पारी खेली है. इस पारी के दौरान पराग के बल्ले से 11 चौके और 12 छक्के निकले. बता दें कि इस पारी के दमपर असम की टीम ने मैच में वापसी की है. पराग की तूफानी पारी के दमपर असम ने दूसरी इनिंग में 254 रन जोड़ने में कामयाबी पाई.