रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इस साल भी भारत के नाम रही. शनिवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हरा कर लगातार अपना दूसरा खिताब जीत लिया.
196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका की ओर से ईशान जयरतने ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 51 रन बनाए.
T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये पांच खिलाड़ी, Kohli-Rohit नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बोलेगी तूती
शुरुआत में भारत के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. नमन ओझा की 71 गेंदों पर 108 रनों की नाबाद पारी ने भारत को 195 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने में मदद की. उनकी पारी में 15 चौके और दो छक्के भी शामिल थे. वहीं फाइनल में युवराज का भी जलवा देखने को मिला और उन्होंने 2 चौका और 1 छक्का जड़ा.
जहां श्रीलंका के लिए नुवान कुलाशेखरा ने तीन ओवर में तीन विकेट हासिल किए जबकि भारत की ओर से विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाए.