भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान जल्द हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार साउथ अफ्रीका दौरे के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 'इंसाइड स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
'दो साल और कर सकते थे टीम इंडिया की अगुवाई', कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बोले रवि शास्त्री
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका दौरे के बाद सिलेक्शन कमिशन की मीटिंग होनी है और उस समय इस बात का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. बतौर टेस्ट कप्तान रोहित की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ होने की उम्मीद है. अधिकारी ने बताया कि सिलेक्टर्स रोहित से उनकी फिटनेस को लेकर भी बातचीत करेंगे.
रोहित अभी वनडे और टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कोहली ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.