Rohit Sharma Created History: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 छक्के पूरे कर लिए है. यह आंकड़ा अबतक सिर्फ वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम दर्ज था, लेकिन अब रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गये है.
इसके साथ ही रोहित ने क्रिस गेल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास भी रच दिया. दरअसल रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट की 471 इन्निंग्स में सबसे तेज 550 छक्के पूरे किए. जबकि गेल ने इस आंकड़े को हासिल करने के लिए कुल 548 पारियां खेली थी.
बता दें कि इस मुकाबले में रोहित ने 57 गेंद में 81 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमे उन्होने 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.