मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 8 विकेट गंवाकर 574 रन बनाने के बाद पारी को घोषित किया. जिस समय कप्तान रोहित ने इनिंग को डिक्लेयर करने का फैसला लिया, उस वक्त रविंद्र जडेजा अपने दोहरे शतक के करीब थी और बेहतरीन लय में दिख रहे थे. ऐसे में नए टेस्ट कैप्टन के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.
IND vs SL: मोहाली में खूब चली Ravindra Jadeja की तलवार, ठोकी टेस्ट करियर की दूसरी सेंचुरी
फैन्स ने रोहित की जमकर क्लास लगाई है और उनको स्वार्थी तक करार दे दिया है. जब पारी घोषित हुई तो जड्डू 175 रन बनाकर खेल रहे थे, यानी डबल सेंचुरी से महज 25 रन दूर थे. रोहित अगर यह निर्णय में थोड़ी देरी दिखाते तो शायद जडेजा अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगा सकते थे. फैन्स ने रोहित की तुलना कोहली की कप्तानी से भी की और कोच द्रविड़ को भी ट्रोल किया.
जडेजा दोहरा शतक लगा पाते या नहीं यह बाद की बात है, पर रोहित के इस फैसले ने उनको फैन्स की नजर में पहले टेस्ट में ही विलेन जरूर बना दिया है.