बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज गंवाकर शर्मसार होने के साथ ही टीम इंडिया को एकसाथ कई बड़े झटके लगे हैं. दूसरे वनडे में टीम को जीत दिलाने के लिए जान लगाने वाले कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही दीपक चाहर, कुलदीप सेन भी वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
बिजी शेड्यूल ने बढ़ाई BCCI की टेंशन, IPL 2023 और WTC फाइनल के बीच फंस सकता हैं पेंच
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि रोहित शर्मा के बाएं हाथ का अंगूठा डिस्लोकेट होने के चलते मुंबई वापस लौटेंगे. रोहित भारत लौटने के बाद मेडिकल टीम की सलाह लेंगे और उसके बाद ही वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं इसका पता लग पाएगा. दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान रोहित कैच पकड़ते हुए खुद को चोटिल करवा बैठे थे.
दूसरी ओर, दीपक चाहर हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते दूसरे वनडे में सिर्फ तीन ओवर का ही स्पैल फेंक सके थे. चाहर पिछले कई महीनों में अपनी हेमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान रहे हैं और इसी वजह से वह टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. वहीं, कुलदीप सेन पीठ में समस्या के चलते दूसरे वनडे में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे थे. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.