वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम का सिलेक्शन चर्चाओं में बना हुआ है, क्योंकि इसे लेकर कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम सेलेक्शन को लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ मुलाकात की थी.
रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया था कि टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरेंगे. हालांकि, इन दावों का रोहित शर्मा ने खंडन करते हुए इन सभी बातों को फर्जी बताया.
रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन से हुई बातचीत में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम मिले नहीं हैं. आज के दिन और युग में जब तक आप मुझे, खुद राहुल, अजित या बीसीसीआई के किसी व्यक्ति को कैमरे के सामने आकर बात करते हुए नहीं सुनते, तब तक सब बकवास है.'
वहीं आईपीएल 2024 में बल्ले से अपना जलवा दिखाने वाले एमएस धोनी को आगामी वर्ल्ड कप के लिए मनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, 'धोनी सिर्फ 4 गेंदों पर बल्लेबाजी करने आए, उन्होंने बहुत बड़ा प्रभाव डाला और अंत में यही अंतर था. मुझे लगता है कि एमएस को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज आने के लिए मनाना मुश्किल होगा, लेकिन वह अमेरिका आ रहे हैं क्योंकि वह इन दिनों गोल्फ खेल रहे हैं.
बता दें कि वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून के बीच खेला जाएगा. जिसमे 20 टीमें हिस्सा ले रही है. जहां टीम इंडिया ग्रुप ए में शामिल है. जिसमे भारत के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड टीम मौजूद हैं.
IPL: 'ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे धकेलने वाला है', रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर जताई चिंता