ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान रोहित एक मजबूत टीम तैयार करने में जुटे हैं. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में कैप्टन जमकर प्रयोग कर रहे हैं. रोहित तीन मैचों के अंदर दो खिलाड़ियों का डेब्यू करवा चुके हैं. पहले रवि बिश्नोई और फिर तीसरे मुकाबले में आवेश खान.
IND vs SL: Pujara-Rahane के टीम से ड्रॉप होने पर हैरान नहीं Sunil Gavaskar, कहा- यह तो होना ही था
वनडे सीरीज में रोहित ने दीपक हुड्डा को भी खूब मौके दिए थे. कंगारू धरती पर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनने की रोहित की चाहत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वह एक दमदार टीम खड़ी करने के लिए अपना ओपनिंग स्लॉट भी त्यागने को तैयार हैं.
हिटमैन ने तीसरे टी-20 में प्रयोग के नाम पर ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को बतौर ओपनर मैदान पर उतारा और खुद नंबर चार पर उतरे.
सिर्फ बैटिंग ही नहीं, बल्कि रोहित बॉलिंग कॉम्बिनेशन में भी जमकर प्रयोग कर रहे हैं. सिराज को तीन मैचों में तो शार्दुल ठाकुर को पहले दो मुकाबलों में बेंच पर बैठाकर कप्तान ने हर्षल पटेल और आवेश खान को आजमाया. स्पिन विभाग में बिश्नोई पर खेला रोहित का दांव तीन मैचों में ही फिट बैठा.
वहीं, वेंकटेश अय्यर को बतौर फिनिशर और ऑलराउंडर कैसे इस्तेमाल करना है यह भी भारतीय कैप्टन ने बखूबी करके दिखाया है. रोहित के अबतक किए गए प्रयोग लगभग एकदम फिट बैठे हैं और अगर हिटमैन के दिमाग में चल रहा मास्टर प्लान हिट हुआ तो यकीन मानिए ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की पिक्चर सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक पाएगा.