वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगे, तो उनके पास दो बड़े रिकॉर्ड्स पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका होगा. रोहित अगर सीरीज के दूसरे मुकाबले में तीन सिक्स लगाने में सफल रहते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
इस लिस्ट में अभी आरोन फिंच और अफगानिस्तान के खिलाड़ी हजरतुल्लाह जजाई टॉप पर हैं. फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 34 तो जजाई ने आयरलैंड के खिलाफ इतने ही सिक्स लगाए हैं. इसके साथ ही अगर हिटमैन का बल्ला दूसरे टी-20 में बोला तो वह एक और कीर्तीमान स्थापित करेंगे. दरअसल, रोहित टी-20 में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिंच से अभी 36 रन पीछे हैं. 36 रन बनाते ही भारतीय व्हाइट बॉल कैप्टन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
पहले टी-20 मैच में रोहित ने महज 19 गेंदों में चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्कों की मदद से 40 रनों की तूफानी पारी खेली थी.