क्या खत्म हो गया Rohit Sharma का टी-20 करियर? बोले- समय आने पर दूंगा जवाब

Updated : Dec 26, 2023 08:30
|
PTI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल फ्यूचर पर कहा कि सही समय पर सबको इसका जवाब मिल जाएगा. सोमवार को प्रेस कांफ्रेस शुरू होने से पहले उन्होंने मुस्कुराते हुए सभी से कहा, 'आईपीएल पर कोई सवाल नहीं. सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम पर.' पर किसी ने पूछ ही लिया, यह एक प्रेस कांफ्रेंस हैं, हम पूछ सकते हैं. तो रोहित ने अपनी टीशर्ट पर बीसीसीआई के 'लोगो' की ओर इशारा किया कि यह प्रेस कांफ्रेंस बोर्ड द्वारा कराई गई है. वह जानते थे कि उनके व्हाइट बॉल के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जाएंगे.

IND vs SA: 'वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है..', टेस्ट सीरीज से पहले छलका कप्तान रोहित शर्मा का दर्द

रोहित बल्लेबाज के तौर पर अगले दो सालों में खुद को कहां देखते हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'जो भी क्रिकेट मेरे लिए है, मैं खेलूंगा.' अगला सवाल पूछा गया कि क्या आप और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा, 'सभी को क्रिकेट खेलने के लिए बेताबी होती है. खिलाड़ी को जो भी मौका मिले, वह उसमें अच्छा करना चाहता है. फिर उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि आप क्या पूछने की कोशिश कर रहे हो, आपको जवाब मिलेगा, निश्चित रूप से जवाब मिलेगा.'

रोहित ने स्वीकार किया कि वर्ल्ड कप फाइनल की हार पचा पाना टीम में सभी के लिए मुश्किल था. उन्होंने कहा,  'वर्ल्ड कप फाइनल तक हम जैसे खेले, आप एक और कदम आगे बढ़ने की उम्मीद करते हो. दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए और यह बहुत मुश्किल था. ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और आपने देखा कि हम पहले 10 मैच और फाइनल में कैसा खेले.' उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से हम फाइनल में कुछ चीजें सही नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा.'

Rohit Sharma

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video