भारतीय खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते है. रोहित के बढ़ते मोटापे के चलते कभी कभी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता है. हालांकि, भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच अंकित कलियार का कहना है कि रोहित शर्मा विराट कोहली की तरह ही फिट हैं.
अंकित कालियार ने TOI से बातचीत के दौरान कहा, "रोहित शर्मा फिट प्लेयर हैं और उनकी फिटनेस काफी अच्छी है. रोहित थोड़े भारी-भरकम जरूर लगते हैं लेकिन हमेशा यो-यो टेस्ट पास करते हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली जितने ही फिट हैं. रोहित देखने में थोड़े भारी लगते हैं लेकिन हमने उनको मैदान में देखा है, जिस तरह से वो दौड़ लगाते हैं वो काफी शानदार है. वो टीम के फिट क्रिकेटरों में से एक हैं."
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने Asad Shafiq क्रिकेट के सभी पारूप से लिया सन्यास, इस फैसले को लेने की बताई वजह