विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कप्तान रोहत शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भड़क पड़े. हिटमैन ने पत्रकारों से कहा कि अगर वह विराट की फॉर्म पर इतनी बात नहीं करेंगे तो सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा.
रोहित ने कहा कि कोहली एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं और वह काफी अच्छे से जानते हैं कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटना है. रोहित इससे पहले भी कोहली का बचाव करते नजर आए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान का बल्ला खामोश रहा था और वह तीन मैचों में महज 28 रन ही बना सके थे. विराट के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक साल 2019 में निकला था.