श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. रोहित ने ना सिर्फ टीम की पारी को अहम मौके पर संभाला, बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 72 रन कूटे. अपनी इस तूफानी पारी के साथ रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर किया.
IPL में अब नजर नहीं आएगा CSK का चिन्ना थाला, Suresh Raina ने किया सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान
रोहित ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और चार गगनचुंबी छक्के लगाए. दो सिक्स लगाने के साथ ही हिटमैन ने शाहिद अफरीदी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. एशिया कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब रोहित के नाम हो गया है. इसके साथ ही रोहित छह देशों के इस टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ा, जिनके नाम 970 रन दर्ज हैं. रोहित एशिया कप में एक हजार रन पूरे करने वाले भी पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. टूर्नामेंट में सर्वाधिक फिफ्टी लगाने में भी हिटमैन ने सचिन को पछाड़ दिया है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ यह एशिया कप में अपना 9वां अर्धशतक जमाया.