IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले की शाम रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमे उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया.
वहीं वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की भरपाई इस टेस्ट सीरीज को जीतकर करने वाले सवाल का जवाब देते हुए 'हिटमैन' ने कहा, "मैं वास्तव में नहीं जानता कि विश्व कप फाइनल की हार की भरपाई दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर की जा सकती है या नहीं. क्योंकि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है. वास्तव में वर्ल्ड कप और इस सीरीज की तुलना नहीं कर सकते.'
रोहित ने आगे कहा, 'इस सीरीज (भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज) का इतिहास बहुत पुराना है और अगर हम इसे हासिल करने में कामयाब रहे, तो हर कोई वास्तव में खुश होगा. इतना मेहनत किया कुछ तो चाहिए यार...कुछ बड़ा चाहिए हमको.'
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम समेत तमाम भारतीय फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया था. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की धरती पर भारत ने कभी भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं की है. ऐसे में कप्तान रोहित और उनकी ब्रिगेड के पास इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
IND vs SA: केएल राहुल या केएस भरत...पहले टेस्ट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को लेकर बोले राहुल द्रविड़