पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को बेहद आसानी से 67 रनों से हरा दिया. हालांकि, मैच के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा देखने को मिला, जहां कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी खेल भावना से भारतीय सहित श्रीलंकाई फैन्स का भी दिल जीत लिया. दरअसल, लास्ट ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने क्रीज से बाहर निकल रहे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को मांकडिंग किया और अंपायर से जोरदार अपील की.
अंपायर ने अभी अंतिम फैसले के लिए थर्ड अंपायर की ओर इशारा किया ही था कि कप्तान रोहित ने अपील को वापस ले लिया. जिस समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस वक्त शनाका 98 रन पर खेल रहे थे और शतक से महज दो रन दूर थे.
मैच के बाद रोहित ने बताया कि वह शनाका को इस तरह से आउट नहीं करना चाहते थे और उनको इस बात का कोई आइडिया नहीं था कि शमी ने इसके लिए अपील की है. रोहित ने श्रीलंकाई कप्तान की शतकीय पारी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने एक लाजवाब इनिंग खेली. शनाका 88 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे.