IND vs AFG 1st T20: अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा से मैच प्रेजेंटेशन में उनके रन आउट और गुस्से को लेकर सवाल पूछा गया, तो इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, 'ये चीजें होती रहती हैं. जब ऐसा होता है तो आप फ्रस्टेट हो जाते हैं, आप क्रीज पर रहना चाहते हैं और टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. हमने गेम जीत लिया, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़े, लेकिन दुर्भाग्य से वह अच्छी छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए.'
बता दें कि रोहित शर्मा ने इस मैच के जरिए 14 महीने बाद इस फॉर्मेट में वापसी की थी. लेकिन, इस मैच में 'हिटमैन' के हाथों सिर्फ मायूसी लगी. जिसकी वजह यह रही कि रोहित इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके और पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए. दरअसल, पारी की दूसरी ही गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेला और इस शॉट के साथ ही रोहित रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े शुभमन गिल अपनी क्रीज़ से टस से मस नहीं हुए.
ऐसे में गिल की एक गलती की वजह से रोहित शर्मा रनआउट हो गए. अपना विकेट गंवाने के बाद रोहित काफी निराश और गुस्से में नजर आए. पवेलियन की तरफ जाते-जाते कप्तान शुभमन पर गुस्सा होते हुए भी नजर आए. वहीं इस मैच में शुभमन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हो गए.
कोहली- रोहित की मौजूदगी से भारत को टी20 वर्ल्ड कप में मजबूती मिलेगी: सुरेश रैना