रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इतिहास रच दिया है. टी-20 इंटरनेशनल में हिटमैन अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है.
रोहित ने पहले टी-20 में अपना 37वां रन बनाने के साथ ही इस रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया. गप्टिल सर्वाधिक रन बनाने की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. कीवी बल्लेबाज के नाम 3,299 रन हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम दर्ज है, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 3296 रन बनाए हैं.