बीते 9 महीने में टीम इंडिया की अगुवाई 8 कप्तानों ने की है. सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का यह फैसला हर किसी की समझ से परे नजर आ रहा है. इसको लेकर तमाम तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. इस बीच, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज दर सीरीज बदल रहे कप्तान के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है.
इंग्लैंड की धरती पर अब बरसेंगे Virat Kohli के बल्ले से रन, गावस्कर ने दिया पूर्व कप्तान को गुरुमंत्र
रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में टॉस के समय पर बताया कि ऐसा टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल के चलते हो रहा है. हिटमैन ने कहा कि हमने शेड्यूल को देखते हुए इसको लेकर पहले से प्लानिंग की थी. रोहित ने कहा कि हमको समझना होगा कि प्लेयर्स स्वैप होते रहेंगे और इसकी मदद से हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ भी बना पाएंगे.
इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों को मैदान पर आकर अपनी काबिलियत दिखाने का मौका भी मिलेगा. बता दें कि रोहित बतौर कप्तान लगातार दो सीरीज मिस करने के बाद टीम में लौटे हैं. पिछले 9 महीने में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, बुमराह टीम इंडिया की अगुवाई कर चुके हैं, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है.