टी-20 वर्ल्ड कप का घमासान शुरू होने में अब बस चंद दिन बचे हैं. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए 16 टीमों ने कमर कस ली है, जो खिताब के लिए जी-जान लगा देंगी. इसमें एक नाम भारतीय टीम का भी है, जो 15 साल का सूखा खत्म करने को बेकरार है. टीम 2007 में पहला खिताब जीतने के बाद इस खिताब से दूर ही रही है. टीम इंडिया को अगर खिताब जीतना है तो उसके सभी 15 खिलाड़ियों को कमाल करना होगा. इन खिलाड़ियों में कुछ नाम ऐसे भी हैं, जिनका यह आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. ऐसे में इनकी भी चाहत होगी कि वह इसे जीतकर यादगार बनाएं. आइए इन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.
रमीज राजा को Virat Kohli के 71वें शतक का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, पाकिस्तानी एंकर ने लगा दी क्लास
1. विराट कोहली- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उनके लिए यह वर्ल्ड कप आखिरी साबित हो सकता है. इसके पीछे की वजह उनकी उम्र है. विराट अगले महीने 34 साल के होने जा रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव में वह चाहेंगे कि अपने करियर में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जोड़ लें. वैसे विराट 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
2. रोहित शर्मा- विराट की तरह ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है. 35 साल के रोहित के लिए 37 साल तक फिटनेस और फॉर्म बरकरार रखना बिल्कुल आसान नहीं होगा. रोहित अगर टीम को यह वर्ल्ड कप जिताने में कामयाब रहते हैं तो उनके लिए सोने पर सुहागा हो जाएगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि रोहित 2007 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
3. भुवनेश्वर कुमार- 32 साल के भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए यह वर्ल्ड कप किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. एशिया कप और घरेलू टी-20 सीरीज में जिस तरह उनकी पिटाई हुई है, वह जल्द से जल्द इस दौर से निकलना चाहेंगे. मौजूदा समय में 'स्विंग के सुलतान' भुवनेश्वर डेथ ओवर में टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं.
4. आर अश्विन- स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किए गए ऑफ स्पिनर आर अश्विन अपने करियर में अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जोड़ सके हैं. 36 साल के अश्विन चाहेंगे कि वह अपनी बॉलिंग के दम पर टीम को सभी मैच जिताएं. उनके रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो उन्होंने अब तक 59 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 66 विकेट लिए हैं.
5. दिनेश कार्तिक- भारतीय टीम ने इस बार विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को टीम में चुना है. कार्तिक इस भारतीय टीम में सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं. 37 साल के हो चुके कार्तिक 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. कार्तिक इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और यही वजह है कि उनके वर्ल्ड कप में सभी मैच खेलने की उम्मीद है.