भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, शुक्रवार को सिलेक्शन कमेटी की बैठक होनी है और इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई को सूचना दी है कि वे इस सीरीज के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं.
चोट के कारण टीम से बाहर होने वाले हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में सिलेक्शन कमेटी को टी20 सीरीज के लिए नया कप्तान नियुक्त करने का भी काम सौंपा गया है. इसके साथ ही केपटाउन में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आराम दिए जाने की संभावना है.
बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से विराट और रोहित ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल होते है, तो टीम इंडिया के लिए यह बड़ी राहत की बात होगी. जिसकी वजह यह है कि जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. ऐसे में भारत के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम इंडिया को इस कप को जीतने का प्रबल दावेदार भी बनाती है.
AUS vs PAK Test: David Warner को वापस मिली उनकी खोई हुई बैगी ग्रीन कैप, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी