आईपीएल मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 12 और 13 फरवरी को कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस ऑक्शन में नए कैप्टन की भी तलाश करेगी.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार आरसीबी श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाना चाहती है और इस वजह से वह मेगा ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज पर बड़ा दांव लगाने की तैयारी में है. वहीं, केकेआर और पंजाब किंग्स की भी अय्यर पर नजर है.
खबरों के अनुसार आईपीएल की दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद की तरफ से अय्यर को ऑफर आया था, लेकिन दोनों टीमें इस भारतीय बल्लेबाज को कप्तान की जिम्मेदारी नहीं सौंप रही थी जिसके चलते अय्यर ने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया.
Disclaimer: Editorji is part of RP-Sanjiv Goenka Group