भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की है. कई लोगों की तरह ही आरपी सिंह ने भी 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ तिलक की डेब्यू पारी की तारीफ की थी.
ईशान किशन को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- वह 1000 रन भी बना दे तब भी रहेगा सेकंड ऑप्शन
आरपी ने तिलक की 22 गेंदों में 39 रन की पारी की जमकर तारीफ की और इसे बेहद अच्छी पारी बताया. जियो सिनेमा से बात करते हुए आरपी ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उनमें छिपा है. हम सभी बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश कर रहे हैं और तिलक वर्मा इसमें एकदम फिट दिख रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'तिलक ने छक्के से अपना खाता खोला और फिर दूसरा छक्का भी लगाया. सबसे अच्छा छक्का तीसरा छक्का था जो उन्होंने कवर के ऊपर से मारा. एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मारना इतना आसान नहीं है.'