ऋतुराज गायकवाड़ ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऋतुराज ने एक ओवर में सात छक्के जमाते हुए ओवर से 43 रन कूट डाले.
उत्तर प्रदेश की ओवर शिवा सिंह वो बदकिस्मत गेंदबाज रहे, जिनके ओवर में ऋतुराज ने सात सिक्स समेत 43 रन बटोरे. शिवा ने ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी, जिसको भी महाराष्ट्र के बल्लेबाज ने डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया.
ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 159 गेंदों में 220 रनों की विस्फोटक पारी खेली और एक नया इतिहास रच डाला. लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के जमाने वाले ऋतुराज दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के लिस्ट-ए क्रिकेट में जो कार्टर और ब्रेट हैम्पटन की जोड़ी ने साल 2018 में एक ओवर में 43 रन कूटे थे.