हाल ही में एक ही ओवर में सात छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने एक अहम खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के स्पिनर शिवा सिंह के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ने के बाद उनके दिमाग में युवराज सिंह का नाम आया था.
उन्होंने बताया, 'ईमानदारी से कहूं तो पांचवें छक्के के बाद मेरे दिमाग में केवल एक ही व्यक्ति का नाम आया और वह युवराज सिंह थे. मैंने उन्हें 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ही ओवर में छह छक्के लगाते हुए देखा था और तब मैं बहुत छोटा था.'
IND vs NZ: Arshdeep Singh ने बताया, कैसे Umran Malik के संग मिलकर बॉलिंग करने में होता है फायदा
गायकवाड़ ने कहा, 'मैं उनके साथ शामिल होना चाहता था और इसलिए मैं छठा छक्का जड़ना चाहता था. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं लगातार छह छक्के मारूंगा. यह बहुत खुशी की बात है.'
गायकवाड़ ने एक ही ओवर में सात छक्के जड़ने की उपलब्धि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड में हासिल की. यहां गेंदबाज ने एक नोबॉल फेंकी, जिससे पर भी ऋतुराज ने छक्का जड़ दिया.