बुधवार को घरेलू समेत सभी क्रिकेट के फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने केरल क्रिकेट एसोसिएशन पर बड़ा आरोप लगाया है. श्रीसंत ने कहा कि वह रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलना चाहते थे.
IPL में फिर हुई Lasith Malinga की एंट्री, इस टीम की गेंदबाजी को धार देगा श्रीलंका का पूर्व गेंदबाज
पूर्व गेंदबाज के अनुसार उन्होंने टीम मीटिंग के दौरान भी बताया था कि यह उनके करियर का आखिरी मैच होगा, लेकिन इसके बावजूद उनको टीम फेयरवेल मैच नहीं दिया गया. श्रीसंत ने बुधवार को रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा था कि उन्होंने यह फैसला आने वाली युवा पीढ़ी के करियर को देखते हुए लिया है.
श्रीसंत ने अपने 90 इंटरनेशनल मुकाबलों में 169 विकेट चटकाए और वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे.