कतर की राजधानी दोहा में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे एस श्रीसंथ ने IPL 2008 में हुए थप्पड़ कांड के बारे में दिल खोल कर अपनी राय रखी है. IPL 2008 के दौरान हरभजन सिंह ने आईपीएल के एक मैच में एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था.
इस कांड के 14 साल बाद स्पोर्ट्सयारी से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा,'मैं और भज्जी पा हमेशा एक अच्छे दोस्त रहे हैं और जो उस वक्त हुआ था वो बस एक गलतफहमी थी, लेकिन मीडिया ने उस गलतफहमी को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था. मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भज्जी पा ने मेरा बहुत सपोर्ट किया है. उन्होंने मुझे करियर के साथ-साथ हाल ही में कॉमेंट्री टिप्स भी दिए हैं और इसके लिए मैं उनका बहुत आभारी हूं.'