South Africa vs Australia: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज Heinrich Klaasen ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. कंगारूओं के खिलाफ चौथे वनडे मुकाबले में क्लासेन ने सिर्फ 83 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ 174 रनों की पारी खेली है.
नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे क्लासेन ने इस पारी के दौरान 13 चौके और 13 छक्के जड़े. इसी के साथ क्लासेन वनडे में नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
क्लासेन ने ऐसा करते ही अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने 2021 में पीएनजी के खिलाफ नाबाद 173 रन बनाए थे वहीं वो अपने देश के दिग्गज खिलाड़ी डी विलियर्स से भी आगे निकल गए हैं जिन्होंने 2015 में नाबाद 162 रन की पारी खेली थी.