South Africa vs India, 3rd ODI: टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 296 रनों का स्कोर बनाया था.
टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन मैच के हीरो रहे जिन्होंने मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी करते हुए 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान सैमसन ने 3 छक्के और 6 छक्के लगाए. वहीं तिलक वर्मा ने 52 रनों की पारी खेली.
T20 World Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी!
297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 45.5 ओवर में 218 रन ही बना सकी और मुकाबले को 78 रनों से हार गई. साउथ अफ्रीका के लिए Tony de Zorzi ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके.