SA20: मार्को जैनसन के पांच विकेट के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने डरबन सुपर जाइंट्स को 89 रन से हराकर लगातार दूसरी बार SA20 खिताब अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में डरबन टीम 17 ओवर में महज 115 रनों पर सिमट गई और मुकाबले को 89 रनों से हार गई.
कप्तान एडेन मार्कराम ने 26 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. वहीं प्लेयर आफ द मैच बने टॉम एबेल ने 34 गेंद में 55 रन का योगदान दिया जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं ट्रिस्टान स्टब्स ने 56 रनों की पारी खेली.
डरबन के लिये कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन उनके अलावा बाकी गेंदबाज विकेटों के लिये तरसते नजर आए. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज जोर्डन हर्नान ( 26 गेंद में 42 रन ) और एबेल ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 90 रन जोड़े.
बड़े लक्ष्य के जवाब में डरबन की शुरूआत ही बहुत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज चौथे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सात ही रन टंगे थे. क्विंटन डिकॉक को तीसरे ओवर में डेनियल वॉरेल ने पवेलियन भेजा जबकि मैथ्यू ब्रीज्के 18 रन बनाकर ओट्टिनेल बार्टमैन का शिकार बने. जेजे स्मट्स को यानसेन ने आउट किया.
'यह हैरान करने वाला है...,' रणजी ट्रॉफी में Ishan Kishan की गैरमौजूदगी को लेकर भड़के Irfan Pathan
डरबन के लिये वियान मूल्डर (38) , ड्वेन प्रटोरियस ( 28) और जूनियर डाला ( 15 ) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सके. तेज गेंदबाज मार्को जैनसन गेंद से स्टार रहे जिन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने लीग में सर्वाधिक 20 विकेट अपने नाम किए.