SA20 Qualifier 1: डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने न्यूलैंड्स में खेले गए क्वालीफायर 1 में डरबन सुपर जायंट्स को हराकर लगातार दूसरे एसए20 फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए, सनराइजर्स ने 157 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें डेविड मलान 63 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे.
ऐसा लगा कि सुपर जाइंट्स आराम से इसका पीछा कर लेंगे लेकिन मार्को जैनसन और ओटनील बार्टमैन ने 4-4 विकेट लेकर नतीजा पलट दिया. आलम ये रहा कि डरबन की सुपर जाइंट्स महज 106 रनों पर आउट हो गई.
'उनके पास हर सिचुएशन में बॉलिंग करने की काबिलियत', ब्रेंडन मैकुलम ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ
हालांकि डरबन सुपर जायंट्स के लिए सब कुछ ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि अब क्वालीफायर 2 में उनका सामना जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स के बीच विजेता से होगा.