महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन लोगों के बीच उनका क्रेज कम नहीं हुआ है. फैन्स उन्हें आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना उन्हें खेलते समय पसंद करते थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें लोग उनको फ्लाइट में देखकर सचिन-सचिन चिल्ला रहे हैं.
दरअसल, सचिन अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर संग कहीं ट्रेवल कर रहे थे. यहां जैसे ही लोगों को फ्लाइट में सचिन की मौजूदगी का पता चला, वैसे ही सभी सचिन-सचिन चिल्लाने लगे.
ऐसा होने के बाद लोगों की वह पुरानी यादें ताजा हो गई, जब फैन्स सचिन के स्टेडियम में बैटिंग के लिए जाते वक्त चीयर करते थे. बता दें कि मौजूदा समय में भी सचिन के नाम क्रिकेट के बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.