पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन इस डीपफेक वीडियो के सामने आने के बाद आहत हैं और उन्होंने लोगों से खास अपील की है.
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो पोस्ट करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, 'ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है. टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है. आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें.'
IND vs AFG: 'दुबे एक बहुत शक्तिशाली खिलाड़ी है...', रोहित शर्मा ने दिल खोलकर की बात
सचिन ने आगे लिखा, 'सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए. उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो.'