भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. सचिन का कहना है कि पुजारा की उपलब्धियों की सही पहचान नहीं हो सकी है और वह टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं इसको ठीक तरह से समझा नहीं गया.
सचिन के अनुसार पुजारा ने देश के लिए शानदार क्रिकेट खेली है और भारतीय क्रिकेट की सफलता में उनका योगदान कमाल का रहा है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा का रोल काफी अहम माना जा रहा है.
पुजारा का बल्ला कंगारू टीम के खिलाफ जमकर बोलता है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों की 37 पारियों में 54 के शानदार औसत से 1,893 रन कूटे हैं. इस दौरान भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पुजारा ने 5 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं.