क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भारत में बहुप्रतीक्षित वनडे विश्व कप के लिए गोल्डन टिकट से सम्मानित किया गया है. यह प्रतिष्ठित टिकट उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने 'गोल्डन टिकट फॉर इंडिया आइकॉन्स' पहल के हिस्से के रूप में प्रस्तुत किया था. महान अभिनेता अमिताभ बच्चन के बाद तेंदुलकर इस विशेष निमंत्रण के दूसरे प्राप्तकर्ता हैं.
सचिन तेंदुलकर, जो 'मास्टर ब्लास्टर' के नाम से जाने जाते हैं, एक क्रिकेट दिग्गज हैं जिन्होंने खेल पर एक अमिट छाप छोड़ी है. एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी सहित कई रिकॉर्ड और उपाधियों के साथ, तेंदुलकर का प्रभाव क्रिकेट क्षेत्र की सीमाओं से कहीं अधिक तक फैला हुआ है.
इस सुनहरे टिकट की प्रस्तुति न केवल तेंदुलकर की खास जगह का प्रतीक है, बल्कि इससे वनडे विश्व कप को लेकर उत्साह और बढ़ गई है.
वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम पर Harbhajan Singh ने उठाए सवाल, बताया किन प्लेयर्स की खलेगी कमी