महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किए थे. धोनी को कप्तान बनाने की सिफारिश मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने की थी.
उन्होंने अब बताया है कि धोनी में उन्होंने कप्तानी के सभी गुण देखे थे और यही वजह है कि उन्होंने उनके नाम की सिफारिश राहुल द्रविड़ से की थी. इसके बाद बीसीसीआई ने धोनी को टीम का कप्तान बनाया था.