शतकों का शतक लगा चुके दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं और सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के इस सितारे के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. इस बीच, सचिन के पूर्व सलामी जोड़ीदार, वीरेंद्र सहवाग ने मास्टर ब्लास्टर को एक अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया है.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.वीडियो में सहवाग को शीर्षासन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया,'मैदान पर जो आपने कहा, उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके खास 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था. आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हो एक करोड़.”
बता दें कि सचिन अपने परिवार के साथ गोवा में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
Sachin Tendulkar: मैदान पर हो या मैदान के बाहर, लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आए 'क्रिकेट के भगवान'