मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद कहा कि 'Life has come a full circle'. बता दें कि इस मैच में ही सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने अपने IPL करियर की पहली विकेट चटकाई थी. 35 वर्षीय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 20 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया...ये वहीं साल था जब रोहित के रोल मॉडल और अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हुए करीब 18 साल पूरे कर चुके थे और भारतीय टीम का हिस्सा थे. रोहित शर्मा जो अब अर्जुन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे हैं, उनके पिता के साथ भी मुंबई के लिए खेलते हुए ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. 100MBsports.com के एक दिलचस्प आंकड़े के मुताबिक सचिन अपने 24 साल के क्रिकेटिंग करियर में 141 भारतीयों समेत 989 प्लेयर्स के साथ खेल चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार सचिन पाकिस्तानी गेंदबाज वकार युनुस का शिकार बने थे. खास बात ये है कि इसी मैच मे सचिन के साथ ही वकार भी अपना डेब्यू कर रहे थे. जहां वकार 2003 में रिटायर हुए वहीं सचिन ने 10 साल बाद 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा. शांत आचरण वाले सचिन तेंदुलकर ने कई दिग्गज खिलाड़ियों के उतार चढ़ाव को देखा है जिसमें विजय दहिया, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम भी शामिल हैं.
सचिन की खेल के प्रति दीवानगी इससे पता चलती है कि उन्होंने करीब तीन जनरेशन के साथ क्रिकेट खेला. 16 साल की उम्र में के श्रीकांत, कपिल देव और किरण मोरे के साथ करियर की शुरुआत करने वाले तेंदुलकर अपने पीक पर गांगुली, लक्ष्मण और कुंबले जैसे दिग्गजों के साथ भी खेले. 2013 में जब सचिन रिटायर हुए तो उस समय वो टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे दिग्गजों के साथ खेल रहे थे. लगभग दो दशकों तक ये सचिन की क्रिकेट के प्रति लगन ही थी जिसने उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया और अब 50 वर्ष का होने पर उनके दुनियाभर के फैंस अपने स्टार के लिए क्रिकेट को इतना समय देने और उन्हें रोमांचित करने के लिए थैंक्स कह रहे हैं.