बाउंड्री पर आपने लाजवाब कैच देखे होंगे, एक हाथ से हवा में उड़ते हुए प्लेयर को गेंद पकड़ते हुए भी आपने देखा होगा, लेकिन कभी किसी खिलाड़ी को बाउंड्री लाइन पर क्रिकेट की बॉल को फुटबॉल की तरह हवा में उड़ाकर कैच लपकते हुए शायद ही आपने देखा होगा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाउंड्री लाइन पर खड़ा प्लेयर अनोखे ढंग से कैच पकड़ता हुए नजर आ रहा है. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहा प्लेयर पहले बॉल को पकड़कर हवा में उछालता है, लेकिन उसका बैलेंस डगमगा जाता है. जिसके बाद वह बाउंड्री लाइन के अंदर हवा में रहते हुए गेंद को फुटबॉल की तरह किक करता है और बॉल सीधा दूसरे फील्डर के हाथों में समां जाती है.
इस अद्भुत कैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.