ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न के निधन को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले साल 4 मार्च को वॉर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से हो गया था. इस मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
इसमें उन्होंने लिखा, 'हमने मैदान पर कुछ यादगार मैच खेले थे और इसके बाद भी उतने ही यादगार पल भी शेयर किए थे. मैं आपको न केवल एक महान क्रिकेटर के रूप में बल्कि एक अच्छे दोस्त के रूप में भी याद करता हूं. मुझे यकीन है कि आपने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से स्वर्ग को पहले से भी कहीं ज्यादा आकर्षक जगह बना रहे होगे.'