भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार को घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा दोबारा पैरेंट्स बने हैं. विराट की इस घोषणा के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी है. सचिन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आपको परिवार में एक अनमोल सदस्य 'अकाय' के आगमन पर विराट औऱ अनुष्का को बधाई. जैसे उनका नाम खुशियों से भरा है, वैसे ही वह आपकी दुनिया को अंतहीन खुशी और हंसी से भर देगा. वह आपको जमकर यादें और रोमांच देगा, जिन्हें आप हमेशा संजोकर रखोगे. दुनिया में आपका स्वागत है लिटिल चैम्प.'
सचिन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि कोहली ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा, 'अत्यधिक खुशी और प्यार के साथ हमें सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने इस दुनिया में अपने बेटे और वामिका के छोटे भाई अकाय का स्वागत किया.'
उन्होंने कहा, 'अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों में हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें.' कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. भारत पांच मैच की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है.